1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Sep 2019 03:15:43 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बाढ़ पुलिस बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दूसरी बार रिमांड पर लेने की तैयारी में है। पुलिस की तरफ से कोर्ट में रिमाइंड के लिए अर्जी को कोर्ट से मंजूरी मिल गई है। कोर्ट ने दो दिनों के लिए अनंत सिंह को पुलिस रिमांड पर देने का फैसला किया है। हालांकि अब तक यह फाइनल नहीं हुआ है कि पुलिस टीम अनंत सिंह को पूछताछ के लिए कबतक लेकर जाएगी।
बाढ़ पुलिस ने ऑडियो वायरल केस में मोकामा विधायक अनंत सिंह की रिमाइंड के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है बाढ़ एसीजेएम की कोर्ट में पुलिस की तरफ से रिमांड अर्जी काे मंजूरी मिल गई है।
पुलिस इसके पहले भी अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। पुलिस ने पहली बार अनंत सिंह को एके-47 बरामदगी मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था लेकिन इस बार कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचे जाने के मामले में पुलिस अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है। आपको बता दें कि कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचे जाने वाला ऑडियो वायरल हुआ था जिसकी जांच पुलिस ने एफएसएल से कराई थी। सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि कोर्ट पुलिस को अनंत सिंह की रिमांड कब देता है।