ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान DTO की गाड़ी को हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, ESI की मौत; दो घायल Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान DTO की गाड़ी को हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, ESI की मौत; दो घायल Bihar News: नामी डॉक्टर के बेटे को बचाने 4 किडनैपरों से अकेले लड़ा ड्राइवर, पेश की बहादुरी और वफादारी की अनोखी मिसाल Bihar News: तेजस्वी के राघोपुर को बिहार का पहला IT सिटी बनाएंगे नीतीश, हमेशा के लिए बदल जाएगी दियारा की तस्वीर Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण

अपहरण के 3 दिन बाद रोहतास में कारोबारी बरामद, बेगूसराय में शिक्षक का अपहरण

1st Bihar Published by: Updated Tue, 08 Mar 2022 06:47:40 PM IST

अपहरण के 3 दिन बाद रोहतास में कारोबारी बरामद, बेगूसराय में शिक्षक का अपहरण

- फ़ोटो

ROHTAS: तीन दिन पहले रोहतास में मैरिज हॉल के मालिक का अपहरण कर लिया गया था। जिसे पुलिस ने कैमूर के कुदरा से बरामद किया है। वही बेगूसराय में स्कूल से घर लौटने के दौरान बाइक सवार शिक्षक को स्कॉर्पियों सवार अपराधियों ने अगवा कर लिया है। इस घटना से बेगूसराय में हड़कंप मचा हुआ है। 


सबसे पहले हम बात पुलिस की कामयाबी की करते हैं। 3 दिन पहले जिस मैरिज हॉल के कारोबारी मुन्ना चौधरी का अपहरण अपराधियों ने पैसे के लिए कर लिया था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। मुन्ना चौधरी को कैमूर जिले के कुदरा से बरामद किया गया है।


बताया जाता है कि 5 मार्च को फिरौती के लिए बदमाशों ने दरीगांव थाना क्षेत्र के एनएच के पास से मुन्ना चौधरी को अगवा कर लिया था। अपहरण के बाद बदमाशों ने परिजनों से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इसकी जानकारी जब परिजनों ने पुलिस को दी तब अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी। जिसके बाद पुलिस ने फिरौती मांगने वाले एक अपराधी अमित कुमार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीनगर से गिरफ्तार किया। 


अमित कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने कैमूर जिले के कुदरा में छापेमारी कर एक कमरे में बंद करके रखे गये मुन्ना चौधरी को बरामद कर लिया। गिरफ्तार अमित कुमार की निशानदेही पर उसके अन्य छह साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक देसी पिस्टल और एक सफारी गाड़ी बरामद किया गया है। इस अपहरण कांड का मास्टर माइंड वैशाली के जंदाहा थाना इलाका के मरई गांव का रहने वाला सत्यम पांडेय था उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 


मैरिज हॉल कारोबारी मुन्ना चौधरी की कुशल वापसी से परिजनों में खुशी की लहर देखी जा रही है। अपहरण के बाद से घर में मातम का माहौल बना हुआ था। फिरौती की मांग के बाद परिवार वाले काफी सदमें में थे। मुन्ना चौधरी की रिहाई से इलाके के लोग भी काफी खुश है। परिवार वाले पुलिस की इस कार्रवाई से काफी खुश है और धन्यवाद रहे हैं। 


अब बात बेगूसराय की करते है जहां एक शिक्षक का अपहरण कर लिया गया है। घटना बलिया थाना के हुसैनीचक ढाला की है जहां एनएच-31 से बाइक पर सवार होकर एक शिक्षक स्कूल से घर लौट रहा था तभी स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने शिक्षक को अगवा कर लिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इन घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और शायद यही कारण है कि अब वे एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रोहतास से अगवा मैरिज हॉल के मालिक को पुलिस ने बरामद कर लिया है वही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब देखना यह होगा कि बेगूसराय से अगवा टीचर की बरामदगी पुलिस कब तक कर पाती है।