1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 10 Mar 2024 08:51:25 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: वैशाली के साहेबगंज स्थित उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की जन आशीर्वाद महासभा में भारी भीड़ उमड़ी। प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख सह मुजफ्फरपुर जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ जन आशीर्वाद महासभा में शामिल हुए। संजय कुमार सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को गुलदस्ता देकर वैशाली की धरती पर उनका स्वागत किया। इस दौरान संजय कुमार सिंह ने मंच से वैशाली की जनता को संबोधित किया।
वैशाली लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज में बड़ी जनसभा कर चिराग पासवान ने कहा-मेरा गठबंधन और तालमेल सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. कोई अगर ये समझता है कि चिराग पासवान को तोड़ देगा और झुका देगा तो वह गलतफहमी में है. चिराग पासवान शेर का बच्चा है, वह न झुकने वाला है औऱ ना टूटने वाला है. यानि चिराग पासवान ने खुलेआम एलान कर दिया है कि अगर बीजेपी अपनी शर्तों पर सीटों का बंटवारा करना चाह रही है तो वह उन्हें मंजूर नहीं है.
वैशाली की सभा में चिराग पासवान ने कहा कि मुझे न सत्ता का लोभ रहा है और ना मोह रहा है. आगे भी सत्ता के मोह में मैं कोई काम करने वाला नहीं हूं. चिराग पासवान का गठबंधन तालमेल सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. जनता के अलावा किसी और के साथ मेरा कोई कमिटमेंट नहीं है. लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा कि चिराग पासवान किसी के आगे झुकता नहीं है, किसी को छलता नहीं है. चिराग पासवान को तोड़ने की लाख कोशिश की गई. लेकिन जो लोग सोचते हैं कि चिराग पासवान टूट जाएगा वो लोग भूल जाते है कि चिराग पासवान शेर का बेटा है. ना मैं टूटने वाला हूं और ना झुकने वाला हूं. चिराग पासवान ने अपनी जनसभा में एक बार फिर बीजेपी या एनडीए का नाम तक नहीं लिया.
चिराग पासवान ने बिहार की मौजूदा सरकार पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने जनसभा में कहा कि बिहार में कई सरकारें आयीं और कई सरकारें गयी. कई गठबंधन आये, कई गठबंधन गये लेकिन बिहार की स्थिति बदहाल ही है. बिहार की स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है. हर साल बिहार बर्बादी की ओर बढता जा रहा है. चिराग पासवान ने बिहार को इसी बर्बादी से बचाने का जिम्मा उठाया है। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को किसी एक पार्टी ने नहीं लूटा है. इस राज्य को कई पार्टियों ने लूटा है. अब फिर से चुनाव आ रहे हैं, वो लोग मैदान में आयेंगे, जो आपसे पहले वादे करके गये थे. उनसे सवाल पूछिये. वैसे लोगों को पहचानिये जिन्होंने जनता से वादा करके उसे पूरा नहीं किया.







