SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 10 Mar 2024 08:27:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार को विकसित करने के बड़े बड़े सियासी दावों के बीच बिहार के ही एक उद्योगपति ने अपने बूते बड़ी मुहिम झेड़ दी है. वे अपने दम पर अपनी जन्मभूमि यानि बिहार के गांवों को विकसित बनाने के अभियान में लगे हैं. करीब दो साल में उन्होंने बिहार के मगध क्षेत्र के 150 गांवों की सूरत बदल दी है. बिहार के इस सपूत का नाम है उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू. वे देश की सबसे बडी दवा कंपनियों में से एक अरिस्टो फार्मा के प्रबंध निदेशक हैं.
आज शेखपुरा पहुंचे उमेश शर्मा
अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा रविवार को शेखपुरा जिले के मेहुस गांव पहुंचे. उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच किताब, बैग औऱ दूसरे पठन सामग्रियों के वितरण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणायें की. उमेश शर्मा ने कहा कि वे बगैर सरकारी मदद के मेहुस गांव की बदहाली को मिटायेंगे. गांव के हरेक वार्ड में उनकी ओर से 10 सोलर लाइट लगाया जायेगा. इसके साथ ही हर वार्ड में दो चापाकल भी लगाया जायेगा ताकि ग्रामीणों को पेयजल की दिक्कत न हो.
उमेश शर्मा ने मेहुस के सरकारी स्कूल के लिए दो भवन बनाने के साथ साथ शौचालय के निर्माण की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर स्कूल के प्रिंसिपल उन्हें कमरा उपलब्ध करा दें तो वे अपने खर्च पर आईआईटी औऱ एनआईटी के विशेषज्ञों को बुलाकर छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग दिलवायेंगे. ताकि उन्हें रोजगार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. अरिस्टो के एमडी ने कहा कि अगर गांव में जमीन उपलब्ध होती है तो वे वहां सामुदायिक भवन भी बनवायेंगे. इससे ग्रामीणों को शादी-ब्याह से लेकर दूसरे आयोजनों में परेशानी नहीं होगी.
मगध के 150 गांव को बना चुके है स्वर्ग
बता दें कि देश की नामचीन दवा कंपनी अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा ने बिहार के गावों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करने का एलान कर रखा है. कई दफे राज्यसभा सांसद रहे किंग महेंद्र के अनुज और अरिस्टो फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने जहानाबाद में कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज बनाने का भी फैसला किया है ताकि ताकि जिले के नौजवानों को सुलभ शिक्षा उपलब्ध हो सके.
उमेश शर्मा के मुताबिक वे गांवों में पेयजल आपूर्ति के अलावे समाज के लोगों के साथ मिलकर जन उपयोगी योजनाओं को जमीन पर उतारने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो आम आदमी भी समाज को लाभान्वित कर सकता है. कोई जरूरी नहीं कि आप सांसद और विधायक बनकर ही विकास किया जाये.