Bihar News: बिहार का यह विधानसभा क्षेत्र जहां 11 KM में ही चार RCC पुल, एक ही नदी पर तीन बनकर हो गया तैयार...चौथा पाइप लाइन में Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े मुखिया के देवर की हत्या, बदमाशों ने मारी बैक टू बैक तीन गोलियां Bihar News: करप्शन किंग 'अनुभूति' के अनंत कारनामे ! रक्सौल में पोस्टिंग के दौरान 'शेल' कंपनी में जमा कराए मोटी रकम, रेड में 21 पासबुक...फॉर्चूनर एवं इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां और भी बहुत कुछ... Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान फिर हादसा, तेजस्वी यादव के रोड शो में सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान फिर हादसा, तेजस्वी यादव के रोड शो में सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने आज 9 हजार से अधिक शिक्षकों का किया ट्रांसफर, कैसे हुआ स्थानांतरण, जानें.... Patna Crime News: पटना में भाई-बहन की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम; टीचर पर हत्या करने का आरोप Patna Crime News: पटना में भाई-बहन की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम; टीचर पर हत्या करने का आरोप baggage charges in trains : रेल यात्रियों के एक्स्ट्रा लगेज पर रेल मंत्री ने कर दिया सब क्लियर, पढ़िए क्या है सरकार का फैसला Bihar News: बिहार में यहां फोर लेन सड़क का निर्माण, 3 जिलों को होगा फायदा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 10 Mar 2024 08:27:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार को विकसित करने के बड़े बड़े सियासी दावों के बीच बिहार के ही एक उद्योगपति ने अपने बूते बड़ी मुहिम झेड़ दी है. वे अपने दम पर अपनी जन्मभूमि यानि बिहार के गांवों को विकसित बनाने के अभियान में लगे हैं. करीब दो साल में उन्होंने बिहार के मगध क्षेत्र के 150 गांवों की सूरत बदल दी है. बिहार के इस सपूत का नाम है उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू. वे देश की सबसे बडी दवा कंपनियों में से एक अरिस्टो फार्मा के प्रबंध निदेशक हैं.
आज शेखपुरा पहुंचे उमेश शर्मा
अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा रविवार को शेखपुरा जिले के मेहुस गांव पहुंचे. उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच किताब, बैग औऱ दूसरे पठन सामग्रियों के वितरण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणायें की. उमेश शर्मा ने कहा कि वे बगैर सरकारी मदद के मेहुस गांव की बदहाली को मिटायेंगे. गांव के हरेक वार्ड में उनकी ओर से 10 सोलर लाइट लगाया जायेगा. इसके साथ ही हर वार्ड में दो चापाकल भी लगाया जायेगा ताकि ग्रामीणों को पेयजल की दिक्कत न हो.
उमेश शर्मा ने मेहुस के सरकारी स्कूल के लिए दो भवन बनाने के साथ साथ शौचालय के निर्माण की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर स्कूल के प्रिंसिपल उन्हें कमरा उपलब्ध करा दें तो वे अपने खर्च पर आईआईटी औऱ एनआईटी के विशेषज्ञों को बुलाकर छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग दिलवायेंगे. ताकि उन्हें रोजगार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. अरिस्टो के एमडी ने कहा कि अगर गांव में जमीन उपलब्ध होती है तो वे वहां सामुदायिक भवन भी बनवायेंगे. इससे ग्रामीणों को शादी-ब्याह से लेकर दूसरे आयोजनों में परेशानी नहीं होगी.
मगध के 150 गांव को बना चुके है स्वर्ग
बता दें कि देश की नामचीन दवा कंपनी अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा ने बिहार के गावों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करने का एलान कर रखा है. कई दफे राज्यसभा सांसद रहे किंग महेंद्र के अनुज और अरिस्टो फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने जहानाबाद में कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज बनाने का भी फैसला किया है ताकि ताकि जिले के नौजवानों को सुलभ शिक्षा उपलब्ध हो सके.
उमेश शर्मा के मुताबिक वे गांवों में पेयजल आपूर्ति के अलावे समाज के लोगों के साथ मिलकर जन उपयोगी योजनाओं को जमीन पर उतारने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो आम आदमी भी समाज को लाभान्वित कर सकता है. कोई जरूरी नहीं कि आप सांसद और विधायक बनकर ही विकास किया जाये.