1st Bihar Published by: saif ali Updated Mon, 11 Nov 2019 10:31:05 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER: पुलिस के क्राइम कंट्रोल की कवायद को ठेंगा दिखाते हुए अपारधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मुफसिल थाना इलाके की है.
जहां सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने आईटीआई कॉलेज के पास एक शख्स को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
खबर के मुताबिर सीताकुंड कल्याणचक निवासी रवीश यादव एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने से रविश यादव जहां घायल हो गए वहीं बाइक के गिरने से उसके सहयोगी को भी चोट आई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.