1st Bihar Published by: K K Singh Updated Wed, 20 Nov 2019 05:09:35 PM IST
- फ़ोटो
ARA : बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां एक मासूम बच्ची के साथ बदमाश ने रेप की कोशिश की. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में घटना की शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के संदेश थाना इलाके की है. जहां पांडुरा गांव में एक बदमाश युवक ने मासूम बच्ची के साथ रेप की कोशिश की. मिली जानकारी के मुताबिक मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी गांव का ही एक बदमाश युवक उसके पास आया और बच्ची के साथ जबरदस्ती करने लगा. बच्ची ने काफी शोर मचाया. जिसके बाद बदमाश वहां से भाग निकला.
इस शर्मनाक हरकत के बाद से बच्ची काफी डरी हुई है. जब बच्ची ने अपने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी तो उन्होंने पुलिस से घटना की शिकायत की. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.