1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Wed, 27 Sep 2023 04:45:54 PM IST
- फ़ोटो
ARRAH: भोजपुरी फिल्म अभिनेता व सिंगर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है। आज दोनों पति-पत्नी आरा कोर्ट पहुंचे। दरअसल आरा सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में भोजपुरी के पावर सुपर स्टार पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से तलाक की अर्जी दी थी। जिसे लेकर आज दोनों कोर्ट में हाजिर हुए।
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति आज आरा के फैमिली कोर्ट में पेश हुए हैं। यहां दोनों के तलाक की अर्जी पर सुनवाई होनी है। पहले 19 सितंबर की तारीख दी गई थी लेकिन उस दिन कोर्ट नहीं रहने के कारण दोनों कोर्ट में नहीं पहुंचे थे। इस कारण आज उन्हें पेश होना पड़ा। इस दौरान पवन सिंह को देखने के लिए कोर्ट परिसर में उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई। इस दौरान उनके समर्थकों ने पवन भईया जिंदाबाद के नारे भी लगाये।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पवन सिंह आरा फैमिली कोर्ट में पहुंचे। पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच अलगाव की खबरें पिछले साल से आ रही हैं। बताया जा रहा है कोर्ट में इनके तलाक का केस भी चल रहा है। अब तो कोर्ट में इसकी सुनवाई के दौरान ही दोनों का आमना सामना होता है। इस बार भी दोनों का सामना आरा फैमिली कोर्ट में हुआ।

