आरा के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में 12 लाख की लूट, हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Mar 2022 05:00:54 PM IST

आरा के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में 12 लाख की लूट, हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

ARRAH: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं और यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों ने इस बार आरा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। हथियारबंद अपराधियों ने एक बैंक को अपना निशाना बनाया है। 


दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 12 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गये है। इस घटना से बैंक परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। लूट के दौरान बदमाशों ने बैंक के गार्ड को भी पीट डाला। 


घटना आरा के बीबीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की है। जहां सोमवार को बैंक में आए हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में रखे 12 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। बदमाशों ने सबसे पहले बैंक के गार्ड को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।


फिर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना से बैंक परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर आई पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बैंक और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।