थानेदार को धमकाने के मामले में बढ़ सकती है अश्विनी चौबे की मुश्किलें, डुमरांव थाने में केस दर्ज

1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Sep 2019 08:39:04 AM IST

थानेदार को धमकाने के मामले में बढ़ सकती है अश्विनी चौबे की मुश्किलें, डुमरांव थाने में केस दर्ज

- फ़ोटो

BUXAR: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बक्सर में एक पुलिस अधिकारी को धमकाने के मामले में अश्विनी चौबे पर केस दर्ज हुआ है. भोजपुर पुलिस आउटपोस्ट के प्रभारी ने उनके खिलाफ डुमरांव थाने में केस दर्ज कराया है.


अश्विनी कुमार चौबे ने भरी भीड़ में ओपी प्रभारी को वर्दी उतरवा देने की धमकी दी थी. सैकड़ों की भीड़ में मंत्री ने दारोगा को जी भर के हड़काया था. दरअसल अश्विनी चौबे बक्सर के डुमरांव में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने अश्विनी चौबे से कहा कि डुमरांव थाना के एएसआई ने उनका नाम गुंडा रजिस्टर में डाल दिया है. जिसके बाद मंत्री जी अपने समर्थकों के सामने आग बबूला हो उठे. अश्विनी चौबे ने पुलिस अधिकारी को तलब किया और उनकी खूब क्लास लगाई. चौबे ने यहां तक कह डाला कि आप पदाधिकारी हैं तो क्या हुआ आपकी भी वर्दी उतर सकती है.


थानेदार को तलब करने के बाद उसे अश्विनी चौबे ने जी भर के हड़काया. मंत्री ने थानेदार से पूछा कि क्या ये आदमी उन्हें गुंडा नजर आता है. जो गुंडा है उस पर तो कार्रवाई करने की हिम्मत पुलिस में नहीं है. लेकिन निर्दोष लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है. मंत्री जी के कड़े तेवर के सामने थानेदार की जुबान बंद हो गयी.