1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jun 2022 12:07:36 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद से आ रही है, जहां बुधवार की देर रात एक बाइक की पुल से टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना अंबा थाना क्षेत्र के उतर कोयल नहर के बेला गांव की है।
मृतकों की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के बेंगाही गांव के रहने वाले 24 साल के राजा कुमार, बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के ससना गांव के रहने वाले 25 साल के सुधीर पासवान और देव थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के रहने वाले केदार पासवान के 21 साल के बेटा नीतीश कुमार के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर चले गए। घटना के बाद जहां एक तरफ इलाके में सनसनी फ़ैल गई है तो वहीं परिजनों के बीच भी चीख पुकार मची हुई है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तीनों युवक लड़का देखने अंबा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव गए थे। देर रात को ही तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। उतर कोयल नहर के बेला गांव पहुंचते ही बाइक पूल से टकरा गई। इस घटना में राज और सुधीर की स्पॉट डेथ हो गई। जबकि नीतीश की हालत गंभीर बनी हुई थी। हालांकि अस्पताल ले जाने के दौरान ही नीतीश की भी मौत हो गई।