नवादा में अवैध शराब भट्ठियों पर चला पुलिस का डंडा, धंधेबाज फरार

1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 23 Jul 2019 10:09:28 AM IST

नवादा में अवैध शराब भट्ठियों पर चला पुलिस का डंडा, धंधेबाज फरार

- फ़ोटो

NAWADA: नवादा में अवैध शराब की भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त किया है. अकबरपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में ASP अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान सैकड़ों लीटर शराब को बहा दिया गया साथ ही शराब निर्माण में लगे कई उपकरणों को भी नष्ट किया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस लाइन से कुछ दूर आगे दरियापुर गांव में शराब की कई अवैध भट्ठियां चलाई जा रही है. जिसके बाद छापेमारी कर भट्ठियों को तहस-नहस कर दिया गया. हालांकि पुलिसकर्मियों के पहुंचने से पहले धंधेबाज फरार हो गए. एएसपी अभियान कुमार आलोक ने शराबबंदी कानून के तहत दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट