Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन
1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jun 2022 03:43:12 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: अचानक मौसम खराब होने की वजह से बिहार के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मुंगेर जिले में अचानक बिजली गुल हो गयी। बिजली नहीं रहने के कारण मुंगेर के डीजे कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बीए पार्ट वन के इतिहास विषय की परीक्षा के दौरान अचानक बिजली गुल होने से परीक्षा हॉल में अंधेरा छा गया। जिसके बाद परीक्षार्थियों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में परीक्षा दी। छात्र संगठन इसे कदाचार मामले से जोड़कर देख रहा है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अधीक्षक से सवाल जवाब किया गया है।
परीक्षा के दौरान मोबाइल पूरी तरह बैन है। मोबाइल को परीक्षा भवन में नहीं ले जाया जा सकता है। लेकिन मुंगेर में मोबाइल के टॉर्च को ऑन कर परीक्षार्थी बीए की परीक्षा देते देखे गये। इस पर अब छात्र संगठन भी सवाल उठा रहा है। इसे कदाचार मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि पांच महीने पहले बिहार के मोतिहारी जिले में भी ऐसा ही वाक्या देखने को मिला था। जहां इंटर परीक्षा के दौरान अचानक अंधेरा छाने के बाद पुलिस वैन की हेडलाइट में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जब गाड़ी की लाइट कम पड़ी तो मोबाइल का टार्च भी जलाया गया।
मामला मोतिहारी के महाराजा हरेंद्र किशोर इंटर कॉलेज का था जहां इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस दौरान लापरवाही का आलम यह रहा कि इस केंद्र पर दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे के बजाय शाम चार बजे शुरू हुई। परीक्षा में देरी होते देख परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
जब अंधेरा घिरने लगा तब प्रशासन को होश आया कि यहां लाइट की व्यवस्था करनी है। आनन-फानन में एक जेनरेटर की व्यवस्था की गयी लेकिन 900 छात्राओं के लिए इसकी लाइट भी कम पड़ गई। तब जाकर जिला प्रशासन की गाड़ी की लाइट से बरामदे में रोशनी की गई। इससे भी रोशनी कम पड़ गयी तब छात्रों ने अपने मोबाइल टॉर्च को ऑन किया और इंटर की परीक्षा दी।