1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Mar 2024 10:20:02 AM IST
- फ़ोटो
SAMSTIPUR : बिहार के समस्तीपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी बाल-बाल बच गए। कुशेश्वरस्थान से जदयू के विधायक अमन भूषण अपनी स्कॉपियो से जा रहे थे। इसी दौरान मुसरीघरारी चौराहे पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। जिसके बाद विधायक की गाड़ी पलट गई। इस हादसे में विधायक समेत 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि, यह हादसा रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ था। इस हादसे में विधायक अमन भूषण के दो सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार विधायक अपने गाड़ी से पटना जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई।
वहीं, एक्सीडेंट के बाद ट्रक को चालक ने मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली और सभी घायलों का चल रहे इलाज का जायजा लिया। घटना के बाद चौराहा पर अफरातफरी सी मच गई।सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया और दुर्घटना ग्रस्त वाहन को सड़क पर से हटाने के बाद स्थिति सामान्य हुआ।