बाल विकास परियोजना में हो रही गड़बड़ी, परिजनों के सवाल पर भड़की सेविका

1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Jun 2022 01:23:58 PM IST

बाल विकास परियोजना में हो रही गड़बड़ी, परिजनों के सवाल पर भड़की सेविका

- फ़ोटो

KATIHAR: खबर कटिहार की है, जहां बाल विकास परियोजना में हो रहे बंदरबांट का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चो को मिलने वाले कपड़े  राशि और टीएचआर के पैसे का सेविका और वार्ड मेम्बर का वीडियो सामने आया है। यह मामला कटिहार के फलका प्रखंड के सोहथा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 की है। 


इस वायरल वीडियो में सेविका यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि वो कच्ची खिलाड़ी नहीं है। 25 साल का एक्सपीरियंस है। कितना मुखिया वार्ड मेम्बर आया कितना गया। वो पक्के खिलाड़ी की तरह काम करती है। सेविका ने कहा कि फोटो खींचने से मेरा ठेंगा नहीं होगा। मिल बांट के रहिए हम भी खुश आप भी खुश। 


सेविका ने कहा कि अभी 40 बच्चों को राशि देना है। जब राशि दे दिया जाएगा तो ऑफिस में कागज फॉर्मेट जमा किया जाएगा। उसने बताया की आंगनवाड़ी में जो बच्चे पढ़ाई कर रहे है उनका नाम फाइल में में दर्ज ही नहीं है। आगे यह भी कहा कि जो स्कूल में पढ़ने आएगा उसी को बाल विकास परियोजना का लाभ दिया जाएगा। स्कूल में कई बच्चे ऐसे भी है जो पढाई करने के समय गायब रहते है और पैसा लेने के वक़्त पहुंच जाते है। उसे सिर्फ राशि से ही मतलब है। 


परिजनों का आरोप है की स्कूल से बच्चों को न ही कपड़ा मिला है और न ही राशि दी गई है। परिजनों के आरोप पर सेविका गिस्सा गई। जिसके बाद सेविका और परिजनों के बीच विवाद शुरू हो गया। सेविका ने बच्चों के परिजनों को कहा की वो सीडीपीओ और मुखिया के पास जा कर शिकायत करे। फिलहाल, इस वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।