1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Sep 2019 06:30:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बाढ़ और सुखाड़ त्रासदी के बीच पीड़ितों तक बेहतर तरीके से राहत पहुंचाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी गुरुवार को राज्यव्यापी बाहर धरना देगी। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव इसका नेतृत्व करेंगे।
पप्पू यादव लगातार या आरोप लगा रहे हैं कि बिहार में बाढ़ और सुखाड़ से पीड़ित परिवारों के बीच सरकार की तरफ से दी जा रही राहत नहीं पहुंच रही है। पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि राहत के नाम पर भ्रष्टाचार और लूट मची हुई है। इस महाधरने में नए ट्रैफिक रूल्स का भी विरोध जताया जाएगा।
पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पप्पू यादव अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को महाधरना में शामिल होंगे।