1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Apr 2022 03:30:27 PM IST
- फ़ोटो
ARRAH: आरा में बदमाशों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने एटीएम में रखे सारे कैश को गायब कर दिया। एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमेंं रखे करीब 21 लाख रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गये। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
अपराधियों ने एक बार फिर आरा में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के धोबीघटवा की है जहां अपराधियों ने स्टेट बैंक के एटीएम को निशाना बनाया है। बदमाशों ने देर रात सबसे पहले एटीएम के शटर को गैस कटर से काटा।
शटर काटने के बाद चोर एटीएम के अंदर घुसे और एटीएम को भी गैस कटर से काटकर उसमें रखे करीब 21 लाख रुपये निकाल लिए और एटीएम को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिन बाजार के पास फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि चार की संख्या में आए अपराधियों ने चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया हैं। लेकिन जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक सभी बदमाश मौके से नौ दो ग्यारह हो चुके थे।
फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगालने में जुटी है। वही कैश लोंडिग करने वाली एजेंसी से भी पूछताछ की जा रही है। यह बात की निकलकर सामने आ रही है कि एटीएम पर किसी गार्ड की तैनाती नहीं थी। इसी का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।