1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Dec 2020 11:19:00 AM IST
- फ़ोटो
KAIMUR : इस वक़्त की बड़ी खबर कैमूर जिले से सामने आ रही है जहां एक बार बकरी चराने जैसे मामूली विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.
मामला सोनहन के सखवा गांव का बताया जा रहा है जहां कुछ लोग बकरी चराने को लेकर आपस में भीड़ गए और देखते-देखते बात गोलीबारी तक जा पहुंची. गोलीबारी की इस घटना में जहां एक शख्स की मौत हो गई है वहीं 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.
सभी घायलों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इधर पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई. जिसके बाद पुलिस घतान्स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.