ब्रेकिंग न्यूज़

पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ गया महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो कट्टा और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका

बंगाल से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, खिड़की का शीशा टुटा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Jan 2023 10:25:01 AM IST

बंगाल से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, खिड़की का शीशा टुटा

- फ़ोटो

KATIHAR : वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर से पथराव किया गया है। इस ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। इस पथराव में कोच संख्या 6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा टूट गया है, वहीं आस - पास बैठे लोग इस पथराव में बाल- बाल बचे हैं। 


दरअसल, न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर शुक्रवार की देर रात एक बार फिर पथराव कर दी गई है। डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस कटिहार डिवीजन के दालखोला स्टेशन से जब गुजर रही थी तो अचानक से यात्रियों को एक जोरदार आवाज सुनने को मिली। इसके बाद कोट संख्या सी-6 के यात्रियों ने देखा कि एक खिड़की में दरार आ गई है। जिससे कोच में बैठे और सोये यात्री सहम उठे। 


वहीं, रेलवे सुरक्षा बल के वरीय सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दालकोला आरपीएफ पोस्ट के तहत 20 जनवरी (शुक्रवार) को तेलता रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस के संबंध में शाम 4.51 बजे कोच संख्या सी-6 के यात्रियों ने ट्रेन के एस्कार्ट पार्टी को जानकारी दी। दालकोला स्टेशन को करीब शाम के 4.51 बजे दासकोला तेलता स्टेशन के बीच पार करने के वक्त कोच पर पथराव की घटना हुई। 


आरपीएफ के वरीय सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि घटना स्थल कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। घटना के कारण कोच संख्या सी 6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना आरपीएफ निरीक्षक घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की है। उन्होंने कहा है कि,बलरामपुर थाना क्षेत्र के तेलता और दालकोला स्टेशन के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या 6 पर पथराव किया गया। इससे ट्रेन के खिड़की का शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है। एसपी से बातचीत की गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


आपको बताते चलें कि, देश की अब तक की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर देश के कई राज्यों में पथराव की घटना सामने आ चुकी है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा और न्यूजलपाईगुड़ी के बीच पिछले महीने पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन शुरू होने के दो दिन बाद ही मालदा के पास पथराव की घटना हुई थी। अब तक इसपर एकबार फिर पथराव हो चुका है। हालांकि, अभी तक पत्थरों से किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची है।