1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Sat, 16 Dec 2023 02:23:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : 17 दिसंबर को राजधानी पटना के ब्राह्मणों के बहुत बड़े सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसे ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन की संज्ञा दी गई है। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से ब्राह्मणों की जो वर्तमान में दुर्दशा है उसको लेकर परिचर्चा की जाएगी। यह सम्मेलन संजीव मिश्रा के तरफ से आयोजित करवाई गई है।
इस कार्यक्रम को लेकर संजीव मिश्रा ने बताया कि यह बहुत बड़ा मुहिम है। अपने स्वाभिमान को हम कैसे बचाएं उसकी सुरक्षा कैसे करें इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है। इस सम्मेलन में पूरे देश भर के ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि, हमारे समाज की जो मांग है उनका जो अधिकार है उसे पर चर्चा की जाएगी। बिहार में हाल ही में जाति आधारित गणना करवाई गई ब्राह्मणों की संख्या भी काफी कम दिखाई गई। ऐसे में जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही गई है तो हम इस पर भी चर्चा करेंगे। हमलोग को आगामी लोकसभा चुनाव से कोई भी मतलब नहीं है। आप तो आते जाते रहते हैं लेकिन जो हमारा सम्मान है उसे पर कहीं ना कहीं ठेस पहुंचाया जा रहा है और इसी को लेकर हम अपने स्वाभिमान बताने की बात करेंगे।
उधर, ब्राह्मण महासभा के द्वारा यह कहा गया कि -ब्राह्मण का स्वाभिमान जगेगा तो यह देश बचेगा। यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक संगठन का गैर राजनीतिक सम्मेलन है। ब्राह्मण महासभा किसी भी जाति और समाज के विकास का विरोध नहीं करता लेकिन मुझे अपना हक चाहिए और अपनी मांग को लेकर हम लोग सम्मेलन कर रहे हैं। हम लोग आपसी समन्वय बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे आर्थिक सक्षम लोगों की भागीदारी से हम अपने समाज के लोगों का पलायन रोक सके।