1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Apr 2022 03:29:59 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: शादी विवाह का मौसम चल रहा है लोग बढ़-चढ़ कर इसमें शामिल हो रहे हैं। समस्तीपुर में भी शादी समारोह था। जनमासा से बारात लड़की के घर के लिए निकली थी। उस बारात में एक युवक भी शामिल हुआ था जिसे अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
युवक को गोली मारने के बाद अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। वही बारातियों में इस घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अचानक से बैंड का बजना बंद हो गया। कुछ देर के तक तो लोग समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है क्योंकि सभी बाराती बैंड की धुन पर झूम रहे थे।
लेकिन जब गोली की आवाज हुई तब बैड बजा रहे लोग भी भागने लगे और इस दौरान हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि गोली एक युवक को लगी है जिसे आनन फानन में इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया लेकिन युवक ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया।
घटना चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकहैदर गांव की है जहां बारात में शामिल एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान वारिसनगर थाना इलाके के राेहुआ गांव निवासी 25 वर्षीय मिंटू ठाकुर के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि वारिसनगर थाना क्षेत्र के राेहुआ गांव से बारात बुधवार की रात चकहैदर गांव निवासी राम नारायण चौधरी के घर पहुंची थी। उनकी पौत्री की शादी थी।
बारात जैसे ही पहुंची उसमें अज्ञात व्यक्ति भी शामिल हो गया और रोहुआ गांव निवासी 25 वर्षीय मिंटू कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।