बेगूसराय में नहाने के दौरान गंगा घाट में डूबे चार युवक, एक की हुई मौत

1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 22 Jul 2019 11:12:13 AM IST

बेगूसराय में नहाने के दौरान गंगा घाट में डूबे चार युवक, एक की हुई मौत

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बड़ी ख़बर बेगूसराय से है, जहां गढ़हरा थाना क्षेत्र के रूपनगर गंगा घाट में नहाने के दौरान चार युवक डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीन युवकों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया. हादसे में एक युवक की डूबकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों दोस्त नहाने के लिए गंगा घाट गए थे, तभी वो गहरे पानी में चले गए. कुछ देर बाद युवक पानी में डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन युवकों को जिंदा बाहर निकाला, वहीं एक युवक को बचाने में कामयाब नहीं हो सके. काफी खोजबीन के बाद एक युवक के शव को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट