Bihar Elections First Phase: बछवारा में सबसे ज्यादा 71.22% मतदान, बेगूसराय में सबसे कम वोटिंग BIHAR ELECTION 2025: कल बिहार दौरे पर PM मोदी, औरंगाबाद और भभुआ में करेंगे जनसभा को संबोधित कटिहार में कांग्रेस की सभा में बवाल: इमरान प्रतापगढ़ी के नहीं पहुंचने पर बेकाबू हुई भीड़, कुर्सियां तोड़ीं और पोस्टर फाड़े Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है BIHAR ELECTION: वाल्मीकि नगर में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, NDA प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद मुकेश सहनी का दावा
1st Bihar Published by: jitendra Updated Sun, 13 Jun 2021 03:26:20 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय में एक कलयुगी पति की करतूत सामने आई है। घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्थर से कुचलकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और इससे भी मन नहीं भरा तब रेलवे ट्रैक में लाश को फेंक दिया। शव को रेलवे ट्रैक पर फेंककर भागते पति पर जीआरपी की नजर पड़ गयी। फिर क्या था जीआरपी ने खदेड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
पत्थर से कुचलकर पत्नी की निर्मम हत्या
पति द्वारा पत्नी की हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने का मामला बेगूसराय में सामने आया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास की है। मृतका की पहचान 45 वर्षीय कुसमा देवी के रूप में हुई जो बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड संख्या 10 की रहने वाली थी। मृतका के पति राजेश सदा ने ही उसकी निर्मम हत्या की।
पति की मौत के बाद देवर से की थी शादी
बताया जाता है कि महिला के पहले पति उपेंद्र सदा की मौत के बाद उसने अपने देवर राजेश सदा से शादी कर ली थी। देवर से शादी करने के बाद अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था। कई बार तो यह विवाद मारपीट तक पहुंच जाती थी। दोनों के बीच का यह विवाद हत्या का रूप ले लिया।
लाश को ठिकाने लगाने के दौरान जीआरपी ने दबोचा
महिला के दूसरे पति और रिश्ते में देवर लगने वाले राजेश सदा ने घरेलू विवाद को लेकर उसकी पत्थर से कुचल-कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या से भी मन नहीं भरा तब लाश को पीठ पर रखकर रेलवे ट्रैक की ओर निकल पड़ा जहां रेलवे ट्रैक पर लाश को फेंककर वह भागने लगा लेकिन तभी जीआरपी की नजर उस पर पड़ गयी। जीआरपी ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और उसे संबंधित थाने के हवाले किया।
आरोपी पति ने अपना जुर्म कबुला
आरोपी राजेश सदा ने बताया कि एक साल पहले उसके भाई की मौत हो गयी थी। जिसके बाद उसने भाभी से शादी रचा ली। शादी के बाद से अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था। शनिवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर उसने पत्थर से कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद जब वह लाश को ठिकाने लगाने के लिए रेलवे ट्रैक के पास फेंकने गया तभी जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।