बेगूसराय जेल का वार्डन सस्पेंड, पैसा लेकर कैदियों को देता था सिमकार्ड

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 12 Oct 2019 09:44:40 AM IST

बेगूसराय जेल का वार्डन सस्पेंड, पैसा लेकर कैदियों को देता था सिमकार्ड

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार में एक तरफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर बिहार के जेलों में बंद कैदियों तक वार्डन मोबाइल सिमकार्ड पहुंचा रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है. जहां कैदियों से पैसा लेकर सिमकार्ड पहुंचाने के आरोप में एक कक्षपाल को सस्पेंड कर दिया गया. सनसनीखेज खुलासे से बिहार में जेलों के अंदर विधिव्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो रहे हैं. 


बेगूसराय मंडलकारा के अंदर काम में लापरवाही बरतने को लेकर एक वार्डन को निलंबित कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक कैदियों से पैसे लेकर वरदान उन्हें  सिमकार्ड पहुंचाता था. जिसकी शिकायत आला अधिकारियों से गई थी. वरीय अधिकारियों ने इसपर फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी कक्षपाल को सस्पेंड कर दिया.