1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 12 Oct 2019 10:01:20 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. बेगूसराय जिले में क्राइम अनकंट्रोल हो गया है. इस वक्त एक बड़ी खबर जिले से निकल का सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के फुलवरिया थाना इलाके की है. जहां राजेंद्र चौक पास अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. क्रिमिनल एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फुलवरिया थानध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.