1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Tue, 17 Nov 2020 03:30:46 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : इस वक्त एक ताजा खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में स्टूडेंट की मौत हो गई है. अज्ञात वाहन ने दो छात्रों को रौंद दिया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बेगूसराय जिले के बछवारा थाना इलाके की है. जहां रानी विश्वकर्मा आरा मिल के पास एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार 2 छात्र को रौंद दिया, जिसमें से एक छात्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक छात्र की पहचान आनंद शाह के 18 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई है.
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक राजीव कुमार अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से सवार होकर एसएन आर चमथा से 12वीं के टेस्ट परीक्षा देकर अपने घर वापस आ रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे राजीव कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है.
वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल बछवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.