Cricket News: विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले गंभीर, बताया मौका मिला तो एक दिन के लिए किसका शरीर करना चाहेंगे धारण Bihar Crime News: बिहार में बैंक के लॉकर से पांच करोड़ के गहनों की डकैती, 5 लाख कैश भी लूटकर ले गए बदमाश Justice Yashwant Varma: कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा...SC की समिति ने आरोप सही माने, अब इस्तीफे या महाभियोग का विकल्प Bihar Home Guard Vacancy: राज्य के कई जिलों में होमगार्ड फिजिकल टेस्ट स्थगित, सामने आई वजह और नई तारीख Sindoor Operation: आतंकी मसूद अजहर पर तबाही के बाद बोला - काश मैं भी मर जाता, परिवार पर भारतीय सेना का कहर, पत्नी-बेटे समेत 14 की मौत Operation Sindoor: ‘भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुकेश सहनी Operation Sindoor: ‘भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुकेश सहनी Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े प्लाई कारोबारी को मारी गोली, व्यस्त और रिहायशी इलाके में दिया घटना को अंजाम Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब POK और पाकिस्तान चाहिए, पहलगाम हमले में मारे गए IB ऑफिसर मनीष रंजन के परिजनों की मांग Bihar Crime News: रिटायर्ड फौजी का शव शौचालय टंकी से बरामद, बेटे पर हत्या के आरोप
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 06 Jun 2023 10:20:38 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इस दौरान एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दिल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं। इस मारपीट में दोनों पक्ष के भी कई लोग घायल हुए है।
घटना नगर थाना के सौ मीटर पर सदर अस्पताल चौक के पास की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है ।बताया जाता है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव के रहने वाले पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता संजीव सिंह और फुलेना सिंह के बीच नगर थाना के सदर अस्पताल चौक के पास 16 धुर में बने मकान पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। हालांकि जमीन विवाद को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है।
एक पक्ष संजीव सिंह का आरोप है कि दर्जनों के संख्या लोग उनके दूकान में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने लगे हैं। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि संजीव सिंह के पक्ष लोगों ने हमला कर मारपीट की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया इसी बीच दोबारा दोनों पक्षों के विवाद हो गया और बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिस पर भी हमला कर दिया। हमला करने के बाद दोनों पक्षों से आधे दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।हालांकि आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से पुलिस के बीच हाथापाई को रही है देखते देखते दुकान के अंदर घुसकर एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया और इसी क्रम में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है।।
एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने पहुंच कर दोनों तरफ से लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी अमित कुमार और मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।एसपी ने बताया कि लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन करने को लेकर जांच की जा रही है। मकान डिस्ट्रीब्यूट को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है । लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गई या अवैध हथियार से इसकी भी जांच की जा रही है।
एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शाम 5:00 एक निजी किलनिक के बगल में एक किराना दुकान है, जो दो पक्षों के बीच लड़ाई हो रही थी । पुलिस टीम को सूचना मिलते ही वहां 5 मिनट में पहुंची है। प्रथम दृष्टया पूरा मामला दोहरी जमाबंदी का प्रतीत होता है। और पूर्व से विवादित रहा है इसको लेकर आज दोनों पक्षों में लड़ाई हुई है मारपीट के क्रम में द्वितीय पक्ष के द्वारा उनके पास जो लाइसेंसी हथियार है उनसे फायरिंग की बात सामने आई है जो भी सूचना मिली है सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे है।
जांच के बाद जो भी उसका परिणाम होगा उसके हिसाब से अग्रसर कार्रवाई और कार्रवाई की जाएगी। अभी दोनों पक्षों को जो भी मारपीट में शामिल थे दोनों पक्षों को थाना लगाया गया, दोनों पक्षों की ओर से आवेदन लिया जा रहा है। उनका लाइसेंसी हथियार है उसका जांच किया जा रहा है जो भी बातें सामने आई है उस हिसाब से कार्रवाई होगी इस मारपीट में एक एएसआई और 2 सिपाही जख्मी है। जख्मी का कारण बताया जा रहा है कि जो दुकान के अंदर शीशा लगा हुआ उससे से घायल हुआ है या फिर छत पर फायरिंग की गई है वह वापस होकर लगी है। फिलहाल दोनों पक्षों से एक पक्ष से 5 लोग द्वितीय पक्ष से 5 लोग यानी 10 से 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ किया जा रहा है।