ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नहीं रहे बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, 85 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस CBI Operation Chakra: CBI का ऑपरेशन चक्र: फर्जी दस्तावेज़ों से सिम जारी, साइबर ठगी में इस्तेमाल Patna Airport: नए टर्मिनल में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे सिटी SP Bihar Weather: फिर करवट लेने जा रहा बिहार का मौसम, इस जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन

बेगूसराय में दो शिक्षकों की करतूत: पहले की छात्र की पिटाई फिर गर्म आयरन से दागा, स्कूल को खुला रखकर उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां

1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Tue, 18 May 2021 04:44:53 PM IST

बेगूसराय में दो शिक्षकों की करतूत: पहले की छात्र की पिटाई फिर गर्म आयरन से दागा, स्कूल को खुला रखकर उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय में दो शिक्षकों द्वारा एक मासूम की पिटाई किए जाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दोनों शिक्षकों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए मासूम छात्र के शरीर को गर्म आयरन से दाग दिया। आश्चर्य की बात है कि जहां लॉकडाउन के कारण जहां सारे शिक्षण संस्थान बंद है वही दोनों शिक्षक धड़ल्ले से स्कूल और हॉस्टल का संचालन कर रहे थे और इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया।


 बेगूसराय में गुरु-शिष्य की परंपरा को तार-तार कर देने वाली घटना निमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुर चितरंजन टोला की है। इस घटना की जानकारी  परिजनों को उस वक्त हुई जब छात्र स्कूल से भागकर अपने घर पहुंचा। शिक्षकों के इस खौफनाक वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जहां दो शिक्षकों ने एक मासूम बच्चे को गर्म आयरन से कई जगहों पर दाग कर अपनी क्रूरता का परिचय दिया। 


बताया जाता है कि लॉकडाउन के बावजूद दोनों शिक्षक स्कूल का संचालन कर रहे थे जिसके कारण बच्चे बार-बार स्कूल से भागकर घर चले जाते थे। चितरंजन टोला के रहने वाले रणवीर सहनी के दस वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार गांव के ही प्रोगेसिव सेंट्रल हाई स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। 


शनिवार को आरोपी शिक्षक राहुल उर्फ कृष्ण कुमार और चंदन कुमार ने छात्र प्रेम कुमार को जबरन पकड़ लिया। दोनों ने मिलकर जबरन बच्चे के शरीर को गर्म आयरन से दाग दिया। इस दौरान शोर मचाए जाने पर शिक्षक ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र ने बताया कि दोनों शिक्षकों ने यह बात किसी से नहीं करने की बात कही। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।


पीड़ित छात्र की दादी ने बताया कि उनका पोता प्रेम जब स्कूल से घर लौटा और जब उसे नहाने ले गये तब उसके शरीर पर जख्म को देखकर वह हैरान रह गयी। जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि आरोपी दोनों शिक्षक खुद को बेकसुर बताया। अपने ऊपर लगे आरोपों को वे सिरे से खारिज करते दिखे। फिलहाल पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है।