अभी-अभी : बेगूसराय में क्रिमिनल ने एक शख्स को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Fri, 20 Sep 2019 10:00:19 PM IST

अभी-अभी : बेगूसराय में क्रिमिनल ने एक शख्स को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

वारदात जिले के नयागांव थाना इलाके की है. जहां बालहपुर पुर सिंहपुर गांव में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी पीड़ित शख्स का भतीजा बताया जा  रहा है. गोली लगने के कारण रजनीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. नयागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के परिजनों के अनुसार उसके भतीजे ने गोली मारी है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उधर दूसरी ओर जख्मी व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.