ब्रेकिंग न्यूज़

नहाय खाय के दिन VIP में बड़ी टूट, उपाध्यक्ष रंजीत सहनी समेत कई नेता बीजेपी में शामिल, भाजपा अध्यक्ष बोले..विधायक से बड़ा पद हम इनको देंगे महापर्व पर बादशाह इंडस्ट्रीज ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण, मंत्री अशोक चौधरी भी रहे मौजूद बेतिया के योगापट्टी में लगी भीषण आग, सात घर जलकर राख Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Bihar News: बिहार में छठ घाट निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, बागमती नदी में 5 लोग डूबे; तीन की मौत Bihar News: पढ़ाई-दवाई-सिंचाई-सप्लाई, अमित शाह ने चार सूत्रों पर दिया जोर, कहा- लालू-सोनिया परिवार की 2 पहचान भ्रष्टाचार और.... Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा

बिहार पैक्स चुनाव में वोट देने पहुंचा 'मुर्दा', खुद चलकर बूथ तक आया, अफसरों ने पूछा- तुम जिंदा कैसे हुए

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 15 Feb 2021 07:17:10 PM IST

बिहार पैक्स चुनाव में वोट देने पहुंचा 'मुर्दा', खुद चलकर बूथ तक आया, अफसरों ने पूछा- तुम जिंदा कैसे हुए

- फ़ोटो

BEGUSARAI : विधानसभा चुनाव के बाद सोमवार को पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग हुई. राज्य के 37 जिलों के 1511 पैक्सों के लिए मतदान संपन्न हुआ. पैक्स चुनाव की वोटिंग के दौरान बेगूसराय जिले में एक अजीबोगरीब घटना हुई. दरअसल कागज़ पर मृत घोषित एक व्यक्ति बूथ पर वोट देने पहुंच गया. उसे देखकर बूथ पर मौजूद अफसर, सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग हैरान रह गए.


घटना बेगूसराय जिले के छौड़ाही प्रखंड की है, जहां एजनी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चल रहे मदतन में एक व्यक्ति वोट देने पहुंच गया, जो कि सरकारी रिकार्ड में मरा हुआ है. कागज पर मृत 75 वर्षीय मो. रुस्तम अली "मैं जिंदा हूं, मैं जिंदा हूं" कहते-कहते थक गए पर पैक्स चुनाव में उन्हें वोट नहीं देने दिया. अफसरों ने उन्हें मुर्दा बताकर संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया.


एजनी वार्ड नंबर 13 निवासी 75 वर्षीय मो. रुस्तम अली वोट डालने मतदाता पर्ची, आधारकार्ड लेकर एजनी माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पहुंचे थे. मतदाता पर्ची में क्रमांक 1976 में दर्ज अपने नाम की पर्ची, आधारकार्ड के साथ लाइन में लगे थे. इसी बीच पोलिंग अफसर के पास पहुंचे तो वहां मौजूद मतदाता सूची में रुस्तम अली के नाम के आगे मृतक लिखा था. इसे देख मो. रुस्तम अली को मतदान केंद्र से बाहर कर दिया गया. अफसर कहने लगे तुम तो मृत हो, जिंदा कैसे हुए ? उनकी कोई दलील नहीं सुनी गई. 


दूसरी तरफ इसी एजनी पैक्स के मतदाता सूची में कई मृतक को जिंदा कर मतदाता बनाकर मतदान करा दिया गया. पूर्व मुखिया दानिश आलम मतदाता सूची के साथ एजनी निवासी मृतक अलीमुद्दीन मतदाता क्रम संख्या 6, अली हसन क्रम संख्या 43, यूनुस क्रम संख्या 44, इस्लाम अंसारी क्रम संख्या 46, रिजवान अहमद क्रम संख्या 47, अबूजफर क्रम संख्या 528, अरविंद शर्मा क्रम संख्या 1559 की मौत हो चुकी है. आज उन मृतकों के नाम से मतदान हो गया, जबकि जिंदा रुस्तम अली मतदान से वंचित रह गए. 


इस मामले में बीडीओ छौड़ाही प्रशांत कुमार ने कहा कि इस संबंध में मेरे पास अभी शिकायत नहीं आई है. मतदाता सूची में अगर नाम में गड़बड़ी हुई है तो आवेदन मिलने पर जांच के उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई होगी.