Bihar News: नहीं रहे बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, 85 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस CBI Operation Chakra: CBI का ऑपरेशन चक्र: फर्जी दस्तावेज़ों से सिम जारी, साइबर ठगी में इस्तेमाल Patna Airport: नए टर्मिनल में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे सिटी SP Bihar Weather: फिर करवट लेने जा रहा बिहार का मौसम, इस जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन
1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 06 Mar 2021 08:45:53 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेटी की लोव मैरिज शादी से नाराज एक टीचर ने अपने ही दामाद को मौत के घाट उतार दिया. तीन साल पहले उसकी बेटी ने भागकर शादी की थी, इससे वह बहुत ही गुस्से में था. पति की हत्या के बाद रोती-बिलखती बेटी शनिवार को एसपी अवकाश कुमार के पास पहुंची और उसने हत्यारे पिता की गिरफ़्तारी की मांग की. इस दौरान उसने एसपी को मुफ्फसिल थाना प्रभारी राजबिंदु प्रसाद के साथ पिता की तस्वीर दिखाकर सवाल भी उठाया और कहा कि पिता उसे भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार कीजिये.
गौरतलब हो कि बीते दिन बेगूसराय के मुफस्सिल थाना अंतर्गत हरदिया गांव में प्रेम विवाह से नाराज ससुर ने अपने दामाद को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की गई इसी से नाराज होकर आज मृतक इम्तियाज के पत्नी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर एसपी कार्यालय न्याय के लिए पहुंची. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मेरे पति को मेरे पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी गई उसके बाद से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और मेरे पिता के द्वारा बार-बार धमकी दे रही है कि तुम को भी गोली मार देंगे. पुलिस हत्यारे को नहीं गिरफ्तार कर रही है.
पीड़िता ने कहा कि अगर हत्यारे पिता को नहीं गिरफ्तार किया गया तो हम सब परिवार यही एसपी कार्यालय में आकर अपना आत्मदाह कर लेंगे।बेगूसराय बीते 4 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में ससुर ने ही अपने दामाद मो.इम्तियाज की निर्मम हत्या करवाई थी. जिसके बाद बेटी सादिया परवीन ने अपने हत्यारा पिता मो.ओरेंजेब के थाना प्रभारी राजबिंदू के साथ तस्वीर लेकर एसपी कार्यालय पहुंची. जहां पुलिस द्वारा हत्या जांच में हो रही कोताही पर थाना प्रभारी पर मिलीभगत का आरोप लगाई. साथ ही बेटी सादिया परवीन कही कि मेरे बाप का पुलिस से सांठ गांठ है. जिसके वजह से जांच में कोताही बरती जा रही है.
एसपी कार्यालय में एसपी नहीं रहने पर सादिया परवीन से एसपी अवकाश कुमार से मुलाकात नहीं हो पाई. वही इस पुलिस के रवैया से वहां के स्थानीय ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है. हालांकि हत्या के एसपी अवकाश कुमार ने कहा था कि पर्सनल खुन्नस की वजह से टीचर ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.