Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी किशनगंज की जनता से बोले प्रशांत किशोर, कहा..आपके वोट से राजा बनता है, लेकिन बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर Bihar News: तालाब में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Jun 2024 08:19:19 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में पटना के फुलवारी के आलमपुर गांव में प्रॉपर्टी डीलर विकास कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। यहां एक युवक का शव उसके घर से एक किलोमीटर दूर ढिबरा के इस्मालइपुर बधार में मिला है। यह युवक उप प्रमुख संजीत कुमार का रिश्तेदार बताया जाता है।
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये हैं। वहीं, हत्या करने के बाद बिना नंबर की बाइक से भाग रहे तीन शूटर हथियार के साथ गर्दनीबाग थाना इलाके के अनीसाबाद से पकडे गए हैं। हालांकि उस वक्त गर्दनीबाग पुलिस को यह नहीं पता था कि तीनों अपराधी किसी की हत्या करके भाग रहे थे। लेकिन जब फुलवारी पुलिस को यह पता चला कि हत्यारे गर्दनीबाग में पकडे गए हैं तो सीसीटीवी से मिलान कर उनकी पहचान कर ली गई है।
इसके साथ ही पकड़े गये शूटरों में मनेर के छितनावा गांव निवासी प्रियांश राज सिंह और छोटू कुमार शामिल हैं। तीसरा अभिषेक पटेल पुनपुन थाना इलाके के बेला बराह गांव का रहने वाला है। अभिषेक फुलवारी के नयन चक स्थित नाना के घर पर रहता है। तीनों के पास से एक लोडेड कट्टा, एक पिस्टल, गोली और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। वहीं साजिश रचने के आरोप में मनेर निवासी सनोज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इन सभी अपराधियों ने कॉल करके विकास को बुलाया था। विकास के चाचा सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम सात बजे किसी का फोन आने पर विकास बाइक से निकला था। देर होने पर पत्नी रिषु ने उसे कॉल किया। विकास ने कहा कि वह नयनचक के पास है। रात 10 बजे दोबारा कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। परेशान परिजन पूरी रात उसे खोजते रहे। लेकिन विकास का कुछ पता नहीं चलने पर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई। तड़के जब कुछ लोग टहलने निकले तो ढिबरा के इस्मालइपुर पाइप पर विकास की बाइक दिखी। आगे बढ़ने पर खून से लथपथ विकास का शव भी पड़ा था। इसके बाद लोगों ने विकास के परिजनों को इसकी खबर दी।
उधर, विकास के पिता मनोज राय का आरोप है कि नयनचक के सूरज ने उनके बेटे से जमीन के नाम पर दस लाख रुपये लिये थे। रुपये लेने के बाद भी जमीन नहीं दी गई। कुछ माह पूर्व सूरज एक मामले में बेऊर जेल चला गया। उसी ने पैसों का गबन करने की नीयत से अपने मौसेरे भाई सनोज के जरिये विकास की हत्या करवा दी है। घटना के दिन सनोज ने ही जमीन दिखाने के नाम पर विकास को अपने पास बुलाया था।