भागलपुर में डबल मर्डर, खेत में मिली महिला और युवक की लाश

1st Bihar Published by: AJIT Updated Tue, 19 Jul 2022 04:35:31 PM IST

भागलपुर में डबल मर्डर, खेत में मिली महिला और युवक की लाश

- फ़ोटो

BHAGALPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां दो अज्ञात लोगों का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शव मिलने के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.


बताया जा रहा है कि भागलपुर बोडर के पास गोराडीह थाना क्षेत्र के महगमा मोड़ के समीप खेत में दो लोगों का शव बरामद हुआ. मृतक में एक अधेड़ महिला है. वहीं, एक युवक का बताया जा रहा है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई. फिर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 


सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची गोराडीह थाना के पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.