मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Sep 2023 05:26:59 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: ग्रामीण इलाके में रोजगार देने के लिए चलायी जा रही योजना मनरेगा में धांधली को लेकर आज भागलपुर कलेक्टेरिट में जमकर लात घूंसे चले. भागलपुर कलेक्टेरियट में मनरेगा लोकपाल का दफ्तर है, जहां मनरेगा में 63 लाख के गबन के मामले की सुनवाई हो रही थी. आरोप मुखिया पर लगा है. सुनवाई के दौरान मुखिया ने ताव दिखाना शुरू किया और इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे की बौछार कर दी. मुखिया और उनके खिलाफ शिकायत करने वाला दोनों लहुलुहान हो गये.
मनरेगा में 63 लाख का गबन
मामला भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के मदरौनी पंचायत का है. मदरौनी निवासी अमरेंद्र कुमार और उनके पुत्र ब्रजेश सिंह ने मनरेगा लोकपाल के सामने ये शिकायत की है कि स्थानीय मुखिया अजीत कुमार सिंह ने मनरेगा में जमकर लूटपाट किया है. करीब 63 लाख रूपये का गबन कर लिया गया है. बता दें कि मनरेगा एक्ट के तहत हर जिले में मनरेगा लोकपाल की नियुक्ति की गयी है, जो इस योजना में गड़बड़ी की शिकायत सुनते हैं. भागलपुर मनरेगा आयुक्त ने शिकायत मिलने के बाद दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए तलब किया था.
जमकर चले लात-घूंसे
लोकपाल के समक्ष आज इस मामले की सुनवाई हो रही थी, जिसमें शिकायत करने वाले के साथ साथ मुखिय अजीत कुमार सिंह मौजूद थे. लोकपाल मामले की जानकारी ले रहे थे तभी मुखिया ने शिकायत करने वाले को रौब दिखाना शुरू कर दिया. कुछ ही मिनट में मारपीट शुरू हो गयी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लात, घूंसा, जूता सब जमकर चलाया. भीषण मारपीट में मुखिया अजित सिंह और उनके खिलाफ शिकायत करने वाले दोनों पिता पुत्र लहूलुहान हो गए.
लोकपाल बोले-डर लगता है
लोकपाल कार्यालय में मारपीट की खबर मिलने के बाद जोगसर थाना पुलिस वहां पहुंची. वह मुखिया और शिकायत करने वाले को थाने ले गयी. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मुखिया ने शिकायत करने वाले पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, शिकायतकर्ता करने वाले ने भी मुखिया के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. शिकायतकर्ता ब्रजेश कुमार ने कहा कि मदरौनी पंचायत में मनरेगा जमकर घोटाला हुआ है, इसकी शिकायत उन्होंने मनरेगा लोकपाल से की है. लोकपाल के यहां सुनवाई के दौरान उन्होंने स्थल जांच की मांग की, इसके बाद मुखिया ने गाड़ी से छुरी निकाल ली और धमकी देने लगे. फिर पिटाई कर दी.
वहीं, मुखिया ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत नाले के निर्माण में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. शिकायत की गयी है कि नाले में पांच इंच का ईंट लगा है, लेकिन हम लोकपाल को बता रहे थे कि 10 इंच की ईंट लगी है. हम उसका फोटोग्राफ दिखा रहे थे. लेकिन इसी दौरान अमरेंद्र सिंह औऱ उनके बेटे ब्रजेश सिंह ने हमला कर दिया.
उधर मनरेगा लोकपाल आलोक कुमार मिश्रा ने कहा कि मनरेगा में धांधली की शिकायत की गयी थी, जिस पर सुनवाई हो रही थी. शिकायत करने वाले ने स्थल निरीक्षण की मांग की. मैं लॉग बुक देख रहा था और इसी दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड गये. लोकपाल ने कहा कि कार्यालय में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है और हमें सुनवाई करने में डर लग रहा है.