Patna News: पटना में 2 दिन नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, चालकों ने इस वजह से किया हड़ताल का ऐलान Bihar News: मोहर्रम जुलूस में कट्टा लहराकर हीरो बनना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी Bihar News: पटना हाईकोर्ट को मिलेंगे 2 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की शिफारिश से हुआ नियुक्ति का रास्ता साफ Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में इंजीनियर को चाकू से गोदा, पत्नी और बच्चों के सामने उतारा मौत के घाट Bihar News: बिहार के लाल ने ढहा दिया अंग्रेजों का किला, गाँव में जश्न का माहौल Bihar News: हाजीपुर में तजिया जुलूस के दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल Bihar Weather: राज्य में मानसून पड़ा सुस्त, अब बढ़ती गर्मी के लिए कस लें कमर; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिजली उपकरणों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, बिहार सरकार ने सभी परियोजनाओं की जांच के दिए आदेश Bihar STF: इजरायल की तरह दुश्मनों का खात्मा करेगी बिहार STF, नक्सल और अपराधियों की अब खैर नहीं Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार
1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Sun, 25 Oct 2020 03:08:50 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : जिला पुलिस के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगा है. पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. एक युवक को थाने में पीट-पीटकर हत्या करने की बात सामने आ रही है, जिसको लेकर काफी बवाल हो गया है. थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसवालों के ऊपर मर्डर का आरोप लगा है. घटनास्थल पर काफी बवाल मचा है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना भागलपुर जिले के नवगछिया इलाके की है. जहां बिहपुर थाना के थानेदार समेत 4 पुलिसवालों के ऊपर एक युवक की हत्या करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि मड़वा गांव में मामूली सी बात को लेकर एक युवक की हत्या की गई है और इस हत्या का आरोप किसी और के ऊपर नहीं बल्कि वर्दीवालों के ऊपर ही लगा है, जिन्हें समाज की रक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इस घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर के बूढ़ानाथ निवासी आशुतोष कुमार की बिहपुर थानेदार और अन्य पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पिटाई कर उनकी जान ले ली है. मृतक आशुतोष के भाई सूरज पाठक ने बताया कि आशुतोष कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ नवरात्रि में पूजा - पाठ करने के लिए पुश्तैनी घर गया हुआ था.
इसी क्रम में बैरियर हटाने को लेकर एक स्थानीय युवक से उनका विवाद हो गया. देखते ही देखते वहां पुलिस पहुंच गई लेकिन दोनों को समझाने के बजाय थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों ने आशुतोष को पीटना शुरू कर दिया. पुलिसवाले उसे थाने ले गए और वहां भी उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान आशुतोष लहूलुहान हो गया. गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
वहीं दूसरी ओर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और अन्य स्थानीय लोगों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे परिजन आरोपी थानेदार और अन्य दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इस मामले में नवगछिया के डीएसपी ने फर्स्ट बिहार झारखंड को जानकारी दी कि मृतक के परिजनों ने पुलिस के ऊपर हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक को पहले से भी कोई बिमारी थी. उसकी मौत हॉस्पिटल में हुई है. मृतक के घरवालों ने पुलिसवालों के ऊपर मर्डर का आरोप लगाया है, जिसको लेकर उनसे लिखित तौर पर आवेदन की मांग की गई है. लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.