ब्रेकिंग न्यूज़

Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी शर्मनाक हालत है स्वास्थ्य मंत्री जी..! आपने ही तामझाम के साथ उद्घाटन किया था, हेल्थ सेंटर शुरू होने से पहले ही भवन में आ गई बड़ी-बड़ी दरारें, जांच रिपोर्ट चीख-चीख कर दे रही गवाही

भागलपुर: रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में हॉस्पिटल का मैनेजर और दलाल गिरफ्तार, कोरोना मरीज की मौत के नाम पर कर रहा था कालाबाजारी

1st Bihar Published by: Shushil Updated Fri, 07 May 2021 10:25:26 AM IST

भागलपुर: रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में हॉस्पिटल का मैनेजर और दलाल गिरफ्तार, कोरोना मरीज की मौत के नाम पर कर रहा था कालाबाजारी

- फ़ोटो

BHAGALPUR: कोरोना मरीज की मौत के नाम पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में हॉस्पिटल के मैनेजर और दलाल को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक दलाल मौके से फरार हो गया। भागलपुर के बरारी स्थित पल्स हॉस्पिटल में मर चुके कोरोना मरीज के नाम पर रेमडेसिविर का इंजेक्शन लेने पहुंचे दलाल को गिरफ्तार किया गया। ड्रग विभाग व कोतवाली पुलिस ने हॉस्पिटल में छापेमारी की। हॉस्पिटल मैनेजर ने पूछताछ के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की बात  स्वीकारी। 


हॉस्पिटल के मैनेजर ने बताया कि उसने ही पिंटू ठाकुर को रेमडेसिविर लेने के लिए भेजा था। इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य दलाल अब भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 


एएसपी पूरन झा ने बताया कि एक व्यक्ति मृत के नाम की पर्ची पर इंजेक्शन ले रहा था। पूछताछ में उसने इसमें पल्स के स्टाफ की संलिप्तता की बात कही। मौत के बाद रेमडेसिविर का उठाव करना गैरकानूनी है। जांच में प्रथम दृष्ट्या गिरफ्तार पिंटू ठाकुर व पल्स हॉस्पिटल के मैनेजर राहुल राज व एक अन्य दलाल आलम की संलिप्तता मिली है। पल्स हॉस्पिटल के मैनेजर राहुल राज द्वारा दलाल को भेजे जाने की बात स्वीकार करने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


दरअसल बरारी थाना क्षेत्र स्थित पल्स हॉस्पिटल में बाँका निवासी कोरोना संक्रमित एक शख्स की इलाज चल रहा था।अस्पताल मैनेजर ने उस मरीज के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रेमडेसीवीर के लिए अप्लाई किया था। इस बीच गुरुवार शाम 3 बजे बाँका के मरीज की मौत हो गयी। इधर  राज्य सरकार के पोर्टल से  मंजूरी मिलने के बाद राहुल राज ने दलाल पिंटू को इंजेक्शन लेने के लिए अधिकृत मुकुल ट्रेडर्स भेजा।


जब मुकुल ट्रेडर्स के व्यवस्थापक को पिंटू पर शक हुआ तो उसने ड्रग विभाग व कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पिंटू को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर पूछताछ करने लगी। पूछताछ में उसने अपनी गलती कबूली और पल्स अस्पताल के मैनेजर राहुल के बारे में पुलिस को बताया जिसके बाद सिटी एएसपी पूरण झा के नेतृत्व में ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद,  बरारी व कोतवाली थाना पुलिस पल्स अस्पताल पहुँची और मैनेजर को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना ले आयी। देर रात पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है। 


ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद ने बताया कि रेमडेसीवीर की कालाबाजारी होती कि इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये मृत व्यक्ति के नाम पर इंजेक्शन लेकर बाजार में ऊंची कीमतों पर बेचने वाले थे इससे पहले इन दोनों को कर लिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पल्स अस्पताल में कोरोना के मरीज भर्ती हैं इसलिए फिलहाल अस्पताल को सील नही किया गया है।