1st Bihar Published by: Updated Wed, 07 Oct 2020 10:18:38 AM IST
- फ़ोटो
PATAN: विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को झटका दिया है. जेडीयू के नेता भगवान सिंह कुशवाहा को अपना उम्मीदवार जगदीशपुर से बनाया है.
भगवान सिंह कुशवाहा ने भी जेडीयू से इस्तीफा देकर एलजेपी का सिंबल लेकर चुनावी मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने एक झटके में पार्टी को अलविदा कह दिया है.
फर्स्ट बिहार से बातचीत में भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि मैंने मंगलवार की रात एलजेपी का सिंबल ले लिया है. उनपर चिराग पासवान ने भरोसा जताया हैं. कुशवाहा ने कहा कि चिराग पासवान ने कहा कि हमलोगों की लड़ाई बीजेपी के साथ नहीं है. लड़ाई जेडीयू के साथ हैं. नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है कि वह विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के साथ रहेंगे. क्योंकि वह कई बार सबकों धोखा दे चुके हैं. कई बार वह केंद्र सरकार के कई फैसले का भी विरोध भी कर चुके हैं. इसलिए नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.