भाई की शादी पर पहले बुलेट पर जीजा गाने पर किया डांस, फिर स्टेज पर चढ़कर करने लगा ठाय ठाय

1st Bihar Published by: SUSHIL Updated Wed, 23 Feb 2022 09:22:53 PM IST

भाई की शादी पर पहले बुलेट पर जीजा गाने पर किया डांस, फिर स्टेज पर चढ़कर करने लगा ठाय ठाय

- फ़ोटो

BHAGALPUR: खुशी के मौके पर हथियार लहराना और फायरिंग करना बिहार में आम बात हो गयी है। हर्ष फायरिंग को कुछ लोग अपने स्टेटस से जोड़कर देखने लगे हैं। उन्हें शायद लगता है कि ऐसा करने से उनकी समाज में अलग पहचान बनेगी। कुछ लोग को तो यह भी लगता है कि ऐसा करने से लोगों में उनके प्रति खौफ का माहौल बनेगा। लेकिन इन लोगों को यह भी नहीं मालूम की बिहार में हर्ष फायरिंग पर रोक है। बावजूद इसके लोग बर्थडे हो या तिलक, शादी या फिर बहूभोज हर खुशी के मौके पर फायरिंग करते नजर आते हैं।


हर्ष फायरिंग के मामले में एक और नया मामला जुड़ गया है जो बिहार के भागलपुर का है। जहां इस बार बड़े भाई की शादी में छोटे भाई ने शादी की स्टेज पर फायरिंग किया और डीजे पर ठुमके भी लगाए। फायरिंग करने वाला शख्स अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र नेता भी रह चुका है। जब वह शादी के मंच पर फायरिंग कर रहा था तभी शादी समारोह में मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। 


भागलपुर के बैजाली में हुए फायरिंग का यह वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बात युवक की पहचान बैजानी के रहने वाले कुश पांडेय के रुप में की जा रही है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वह अपने भाई की शादी में बंदूक लेकर डीजे की धुन पर डांस कर रहा है और फायरिंग भी कर रहा है। इस दौरान एक बंदूक कई हाथों में जाता है। 


कभी वह अपने दोस्तों को बंदूक देता है तो कभी रिश्तेदारों को बंदूक देता है। उसके बाद बुलेट पर जीजा वाले गाने पर ठुमके लगाते हुए शादी के मंच पर फायरिंग की जाती है। गौरतलब है कि हाल ही में कुश पांडेय पर एक हत्याकांड के मामले में पुलिसिया कार्रवाई को प्रभावित करने का मामला दर्ज हुआ था। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई कर पाती है।