भाई को लेकर बारात के लिए निकली बुलेट वाली बहनिया, जयमाला में गजब की हुई एंट्री, देखते ही रह गये लोग

1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Jun 2022 06:04:27 PM IST

भाई को लेकर बारात के लिए निकली बुलेट वाली बहनिया, जयमाला में गजब की हुई एंट्री, देखते ही रह गये लोग

- फ़ोटो

GAYA: शादी को यादगार बनाने के लिए आजकल दूल्हे और दुल्हन की एंट्री खास तरीक से कराई जाती है। गया में भी एक दूल्हे राजा की एंट्री इसी तरीके से हुई। जिसकी चर्चा इलाके में खूब हो रही है। दरअसल भाई को बुलेट पर बिठाकर एक बहन लड़की के घर तक गयी। बुलेट बहन चला रही थी और पीछे उसका भाई बैठा हुआ था। साथ में सभी बाराती भी बैंड बाजा के साथ चल रहे थे। बारात के दौरान बहन डांस भी कर रही थी। 


बता दे कि निक्की बुलेट वाली दुल्हनिया के नाम से फेमस है। इसके पीछे भी एक कारण वो है कि भाई को बुलेट पर बैठाकर लड़की वाले के घर ले जा रही निक्की राज ने अपनी शादी में भी बुलेट पर ही एंट्री की थी। जब उसकी शादी मार्च 2020 में हुई थी तब जयमाला के लिए उसकी एंट्री बुलेट पर हुई थी उस वक्त वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया था। तभी निक्की ने मन बना लिया कि जब उसके भाई की शादी होगी तब वो बुलेट लेकर बारात के साथ जाएगी और भाई को बिठाकर लड़की के घर तक जाएगी। 


उसने जैसा सोचा था बिल्कुल वैसा ही किया। कुछ दिन पहले उसके भाई की शादी थी तब भाई को बुलेट पर बिठाकर ले गयी और जयमाला के स्टेज पर धमाकेदार एंट्री दी। बता दें कि चिरैयाटांड़ निवासी राजेश कुमार के एकलौते बेटे मनीष कुमार की शादी खरखुरा संगम चौक की पूनम देवी की बेटी दिव्या भारती से होने जा रही थी। दूल्हे के धमाकेदार एंट्री से बहन काफी खुश है। वही दूल्हे राजा की माने तो भाई को बुलेट पर बिठाकर बारात ले जाने का शौक छोटी बहन को था जिसे उसने पूरा किया। जयमाला में हुई इस तरह एंट्री की चर्चा अभी भी इलाके में खूब हो रही हैं।