1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Nov 2023 03:17:57 PM IST
- फ़ोटो
DESK: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला चल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला लिया। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाईनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। भारत की जीत को लेकर लोग दुआएं मांग रहे हैं।
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी भारत की जीत के लिए दुआएं मांगी है। सीमा हैदर ने भारत की जीत के लिए व्रत रखा है। सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पूजा करते दिख रही है। इस दौरान उसने कहा कि आज उसने उपवास रखा है उसकी दुआ खाली नहीं जाएगी।
वो चाहती है कि भारत का परचम दुनिया में लहराए और आज के फाइनल मैच में भारत की जीत हो। पूरे देश की निगाहें इस क्रिकेट मैच पर टिकी हुई है। देश विदेश से कई बड़ी हस्तियां इस मैच को देखने के लिए अहमदाबाद आए हुए हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठकर सभी इस फाईनल मैच को देख रहे है।
बता दें कि सेमीफानल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को और ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाईनल मैच चल रहा है। लोग भारत की जीत के लिए दुआएं मांग रहे है। बिहार के गया जिले में भी क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। टीम इंडिया की जीत के लिए धार्मिक नगरी गयाजी में हवन पूजन किया गया। वही चांदचौरा चौराहा स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में भी क्रिकेट प्रेमियों ने हवन और पूजन किया और माता से भारत की जीत की कामना की। वही कई खेल प्रेमी लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर भारत की जीत की कामना छठ मईया से कर रहे हैं।