भीड़ के हत्थे चढ़ा एटीएम फ्रॉड गिरोह का सरगना, बीच सड़क पर लोगों ने बांधकर पीटा

1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Jun 2022 05:35:46 PM IST

भीड़ के हत्थे चढ़ा एटीएम फ्रॉड गिरोह का सरगना, बीच सड़क पर लोगों ने बांधकर पीटा

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले से एटीएम गिरोह का मानना सामने आया है. घटना मधेपुर सुस्त चौक का है, जहां एक व्यक्ति एटीएम से पैसा निकाल कर बाहर जा रहा था. तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और पैसा छीन कर भाग गए. पीड़ित युवक ने आरोपियों का पीछा किया और पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर आरोपियों की पिटाई की. 


मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति एटीएम में आए व्यक्ति के हाथ से पैसा छीन कर भागने लगा. पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों का पीछा किया. आरोपी बाइक से होने की वजह से आगे निकल गए. इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों को रोकने के लिए शेखपुर गुमटी को फोन किया. साथ ही स्थानीय लोगों ने गोलबंद होकर अपराधियों को घर लिया. इसके बाद लोगों ने खुद न्याय करने का फैसला किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.


बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को यह आशंका थी कि पकड़े गए अपराधी मोबाइल चोर या फिर मोटरसाइकिल चोर हो सकते हैं. लेकिन उन्हें बाद में जानकारी मिली कि वो एटीएम फ्रॉड गिरोह में शामिल है. पिटाई के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधियों को सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है.


एटीएम फ्रॉड गिरोह की बात सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि पुलिस इस गिरोह का पता लगाने के लिए चारों तरफ छापेमारी कर रही है. एटीएम फ्रॉड गिरोह का मामला सामने आने के बाद सदर थाना चौकन्ना हो गई है और गंभीरता से इसकी जांच में जुट गई है.