1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 Jan 2021 08:57:51 AM IST
- फ़ोटो
DESK: भोजपुरी एक्टर और एक्ट्रेस का राजनीति में आने का सिलसिला जारी है. मनोज तिवारी और रविकिशन के सांसद बनने के बाद कई एक्टर और एक्ट्रेस अलग-अलग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. यूपी में चुनाव से पहले एक्ट्रेस पायस पंडित आप पार्टी में शामिल हो गई हैं.

यूपी प्रभारी ने दिलायी सदस्यता
पायस पंडित को यूपी के प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने सदस्यता दिलाई. इस दौरान एक्ट्रेस ने पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करने का भरोसा नेताओं को दिया है. इस दौरान कई और नेता भी आप में शामिल हुए.

भोजपुरी फिल्म और सीरियल में कर चुकी है काम
पायस पंडित यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली है. पायल ने कहा कि जिस तरह से फिल्मों में मिर्जापुर को दिखाया जाता है उस तरह से नहीं है. उस छवि को वह बदलेगी. पायस पंडित भोजपुरी की कई फिल्मों में काम कर चुकी है. इसके अलावे वह भाभी जी घर है सीरियल और साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
