ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

भोजपुरी में अश्लील गाना गाने वाला सिंगर गिरफ्तार, पुलिस का पैर पकड़कर रोने लगा, कहा- सर छोड़ दीजिये अब नहीं गाएंगे

1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Mar 2021 01:55:47 PM IST

भोजपुरी में अश्लील गाना गाने वाला सिंगर गिरफ्तार, पुलिस का पैर पकड़कर रोने लगा, कहा- सर छोड़ दीजिये अब नहीं गाएंगे

- फ़ोटो

PATNA : समाज में अश्लीलता फैलाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए बिहार सरकार की ओर से एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की गई है. बिहार पुलिस ने भोजपुरी में अश्लील गाना गाने वाले एक सिंगर को गिरफ्तार किया है, जिसने विशेष जाति और समुदाय की लड़कियों को लेकर अश्लील गाना गाया था. सिंगर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 


बुधवार को पटना की स्पेशल टीम ने अश्लील गाना गाने वाले सिंगर अजित बिहारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी गायक अजित बिहारी को वैशाली के सराय जहांगीरपुर से गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि जब पुलिस ने गायक अजित बिहारी को गिरफ्तार किया तो वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा. पैर पकड़कर रोने लगा और कहा कि सर छोड़ दीजिये आगे से ऐसा गाना नहीं गाएंगे. 


आपको बता दें कि वैशाली जिले के सराय के रहने वाले लोक गायक अजित बिहारी ने पिछले दिनों एक एल्बम बनाया था. इस अल्बम में अजित ने विशेष जाति और समुदाय की लड़कियों को लेकर अश्लील भाषा का उपयोग किया था. अजित का गाना यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद लोगों ने आपत्ति जताई और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की. मामला दर्ज होने के बाद पटना पुलिस ने अल्बम बनाने वाले सिंगर अजीत अकेला को वैशाली से देर रात गिरफ्तार कर लिया.



पुलिस की गिरफ्तार में आने के बाद लोक गायक अजीत बिहारी ने कहा कि गाने को लेकर वह बहुत ज्यादा अफसोस कर रहा है. उसने पुलिस और बिहार के मुख्यमंत्री से भी माफ़ी मांगी. इस मामले में वैशाली के एसपी वैशाली मनीष ने कहा कि अश्लील गाने के एल्बम के मामले में पटना की टीम ने सिंगर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 


गौरतलब हो कि समाज में अश्लीलता फैलाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए बिहार सरकार की ओर से एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की गई है. बिहार सरकार की ओर से अश्लील गाना पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है, जो भी लोग ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नीतीश सरकार की ओर से तमाम बड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.  



बिहार राज्य परिवहन विभाग के कमिश्नर की ओर से व्यवसायिक वाहनों में अश्लील गाना बजाने पर रोक लगाने की बात कही गई है. कमिश्नर ने अश्लील गाना बजाने वाले के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अब वैसे वाहनों का परमिट रद्द करने का आदेश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया है. जिले के ट्रैफिक एसपी को भी पत्र जारी किया गया है. दरअसल राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस नियम का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों के वाहन का परमिट रद्द किया जाएगा. 


विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि छह जुलाई, 2018 को आयोजित राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में पब्लिक वाहनों जैसे- ऑटो, बसों आदि में अश्लील गाना/वीडियो नहीं बजाए/चलाए जाने को परमिट की शर्त में जोड़े जाने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत कुछ नियम बनाए गए थे. लेकिन नियमों का सही से पालन नहीं कराया जा रहा है.



ऐसे में सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाने के लिए सभी ट्रैफिक एसपी, संयुक्त आयुक्त सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार बिहार, सभी जिला परिवहन पदाधिकारी बिहार, सभी मोटरयान निरीक्षक बिहार, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक बिहार को निदेशित किया जाता है. अगर वाहन चालक गाड़ी में अश्लील गाने बजाते पाए जाते हैं, तो उनपर न्यायोचित कार्रवाई करें.