1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Feb 2021 12:33:32 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बिग बॉस के घर में चौबीसों घंटे कैमरे की निगरानी में रहने वाले कंटेस्टेंट ने अपने घर में भी CCTV कैमरा लगवाया लेकिन बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली के घर में चोरी करने वाले चोर इतने शातिर निकले की ज्वेलरी और रिवाल्वर के साथ-साथ CCTV का DVR भी अपने साथ ले गए। बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली ने पुलिस में जो कंप्लेंन दर्ज कराई है उसके मुताबिक हरियाणा के हिसार स्थित उनके घर में चोरी की वारदात हुई है।
BIGG BOSS फेम सोनाली फोगाट के हिसार स्थित घर में चोरी की घटना उस वक्त हुई जब सोनाली खुद चंडीगढ़ में थी उनके घर से गोल्ड की ज्वेलरी, एक लाख कैश और एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी चोर अपने साथ ले गए। मंगलवार को हरियाणा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे लेकिन चोर डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर यानी सीसीटीवी कैमरे का फुटेज रिकॉर्ड करने वाला डीवीआर भी अपने साथ ले गए। चोरी के बाद उन्होंने कोई सबूत नहीं छोड़ी। सोनाली फोगाट 9 फरवरी को अपना घर बंद करके चंडीगढ़ गई हुई थी 15 फरवरी को वापस लौटी तो देखा ताले टूटे पड़े थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
बिग बॉस 14 में एंट्री लेने वाली सोनाली फोगाट को वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में शामिल किया गया था। सोनाली फोगाट का सफर बिग बॉस में बहुत लंबा नहीं रहा लेकिन वह लगातार चर्चाओं में रही शो में उन्होंने अली गोनी को लेकर अपनी फीलिंग भी शेयर की थी। सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज और वीडियोज हमेशा चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले सोनाली के नाम से फेक सोशल अकाउंट भी बनाया गया था जिसे लेकर सोनाली ने फैंस को जानकारी दी थी।