मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Mar 2024 03:08:23 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं। अमित शाह ने पटना के जगदेव पथ स्थित ICAR परिसर में दिवंगत कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद शाह पटना के पालीगंज में कृषि फॉर्म हाउस ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया है। अमित शाह ने कहा कि- हम जब जब आए बिहार की जनता ने हमारी झोली कमल से भर दी है। 2014 में आए मोदी जी को 31 सीट दिए 19 में आए तो 39 सीट दी ओर 2024 में 40 की 40 सीट मोदी जी के झोली में डालना है
अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी और लालू यादव पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक का लक्ष्य बेटे को प्रधानमंत्री बनाना है। दूसरे का बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का। लालू जी जिस कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठे हैं, उसने हमेशा पिछड़ा-अति पिछड़ा का विरोध करने का काम किया। ऐसे लालू जी आप का कोई भला कर सकते हैं। लालू जी गरीबों की जमीन हथियाने का काम कर सकते हैं। गरीब का अगर कोई भला कर सकता है तो केवल और केवल नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी कर सकती है।
इसके आगे शाह ने कहा कि - अमित शाह ने कहा कि पिछड़ा का विरोध करने वाले की गोदी में बैठ गए हैं लालू जी। लालू जी को चेताने आया हूं, भाजपा में डबल इंजन की सरकार बन गई है। भू माफियाओं को उल्टा लटकाने का काम बीजेपी करेगी। हमारी सरकार एक कमिटी बनाएगी और गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले को जेल की हवा खिलाएगी।
उधर, अमित शाह ने कहा कि लालू ने आडवाणी जी का रथ रोका था। लालू जी अब आप कुछ नहीं कर सकते। मोदी जी ने राम मंदिर का शिलान्यास भी किया और उद्घाटन भी। अब लालू जी रोक कर दिखाएं अब बिहार में एनडीए 40 की 40 सीटें जीतेंगी, यह भरोसा हमें बिहार की जनता दे दिया है और इस बार परिवार को बढ़ाने वाले का नहीं बल्कि देश को बढ़ाने वाले का साथ हर कोई देगा।
अमित शाह ने कहा कि मंडल कमिशन की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबा दिया. राहुल गांधी ने ओबीसी कमिशन का विरोध दिया। राजद आज उसी कांग्रेस के साथ है. पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार ने किया. अमित शाह ने कहा कि पिछड़ा व अतिपिछड़ा का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ बैठी राजद व लालू यादव आपका भला नहीं कर सकती। गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव और कांग्रेस पर ही दशकों तक 370 लागू रखे रहने का ठिकरा फोड़ा। गृह मंत्री ने कहा कि आपने जिताया तो माेदी जी ने कश्मीर को हमेशा के लिए भारत में मिला लिया।