1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 May 2022 03:30:51 PM IST
- फ़ोटो
ARARIA: खबर अररिया से आ रही है, जहां बौंसी थाना क्षेत्र के बसेटी गांव में आम के पेड़ से एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। इसकी जानकारी तब मिली जब ग्रामीण वह से गुजर रहे थे। खबर मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गए। इस घटना को लेकर परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का आशंका व्यक्त किया है।
मृतक का नाम भवेश चौधरी है। इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बीती रात करीब 9 बजे मृतक भवेश चौधरी को किसी का फोन आया था। जिसके बाद वो घर से गया था। और वापस नहीं लौटा।
इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पिता के लिखित बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।