PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में दोनों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम शुरू हो चुका है. दोनों सीटों पर कम अंतर से दोनों पार्टियां आगे-पीछे हो रही है. वहीं, महागठबंधन तोड़कर अकेले लड़ी कांग्रेस लड़ाई से बाहर दिख रही है.
9वें राउंड में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 7501 मत से आगे हो गए हैं. 9वें राउंड में राजद को 17567, जदयू को 25068, कांग्रेस को 2081 और लोजपा रामविलास को 2548 वोट मिले हैं. नौवें राउंड में 52 हजार 332 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है.
इधर तारापुर विधानसभा सीट पर पांचवें राउंड की काउंटिंग में राजद प्रत्याशी की बढ़त कम हो गई है. अरुण साह मात्र 462 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजद कैंडिडेट अरुण साह को 3148 तो जेडीयू के राजीव कुमार सिंह को 2686 वोट मिले हैं.