DARBHANGA : बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसी कड़ी राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद प्रिंस राज आज कुशेश्वरस्थान पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने जनता से NDA के पक्ष में वोट देने की अपील की. साथ ही आसपास के लोगों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना.
इसी बीच प्रिंस तिलकेश्वर पंचायत के गोलमा ग्राम पहुंचे. यहां उन्होंने जिवछ राय और प्रमोद राय के परिजनों से मुलाकात की. जिवछ राय और प्रमोद राय की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई थी. वहां प्रिंस राज ने शोकाकुल परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दिया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
इसके बाद प्रिंस ने क़ोनिया में नाव हादसा में डूबे परिजन से मुलाक़ात कर सांत्वना व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्रीय लोजपा परिवार मृतकों के परिजन के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उन्होंने कहा कि रालोजपा परजनों की हर सम्भव मदद करेगी.
आगे उन्होंने कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के पक्ष में वोट देने के लिए अपील भी की. उन्होंने कहा कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी. साथ में राष्ट्रीय युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने दावा किया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कोई लड़ाई ही नहीं है. दोनो सीट एनडीए के खाता में जाएगी.
प्रिंस राज के साथ पार्टी के उपाध्यक्ष बिट्टू गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि रामकुमार, युवा रालोजपा के सुरेश कुमार, गजेंद्र यादव, अंकित दुबे, अभिषेक सिंह, सोनू पासवान आदि मौजदू रहे.