1st Bihar Published by: RAJKUMAR Updated Sat, 07 Oct 2023 06:06:50 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: खबर नालंदा से आ रही है, जहां अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों के हमले में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ भी कर दी। बाद में विभिन्न थानों की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।
दरअसल, लालूबिगहा गांव में बाल्मिकी बिंद का घर गैर मजरूआ में बना है। जमीन को खाली करने के लिए तीन नोटिस दिया गया था लेकिन बाल्मिकी बिंद ने जमीन को खाली नहीं किया। शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम लालूबिगहा पहुंची थी। पुलिस टीम ने घर को तोड़ने का काम शुरू किया ही था कि ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।
इस दौरान गुस्साए लोगों ने जेसीबी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। झड़प में पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर विभिन्न थानों की पुलिस और बड़ी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे और हालात को काबू में किया। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।