बिहार : अतिक्रमण हटाने पहुंचे CO और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने बोल दिया हमला, जमकर चले ईंट-पत्थर

1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Apr 2022 05:05:30 PM IST

बिहार : अतिक्रमण हटाने पहुंचे CO और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने बोल दिया हमला, जमकर चले ईंट-पत्थर

- फ़ोटो

JEHANABAD : खबर जहानाबाद से है, जहां अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मखदुमपुर के सीओ पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले में एक चौकीदार और CO को हल्की चोट आई हैं। गनीमत रहीं कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सीओ ने टेहटां ओपी में हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


बताया जा रहा है कि सीओ को मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी क्षेत्र के कुर्था डीह गांव में राजबहादुर कॉलेज की जमीन का कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर मखदुमपुर सीओ राजीव रंजन उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस बल के साथ कुर्था डीह गांव पहुंचे थे।इसी दौरान अतिक्रमणकारियों ने सीओ पर हमला बोल दिया। 


इस हमले में एक चौकीदार और सीओ को हल्की चोटें आई हैं। बाद में पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस की मानें तो हमला करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। हमलावरों की पहचान के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।