1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Jun 2024 04:15:45 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: मुंगेर के भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी लोग चंडिका स्थान से पूजा कर ऑटो से श्रीकृष्ण सेतु पार कर जा रहे थे, तभी पूल के साइड में खड़े ट्रक में ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी।
दरअसल, मुंगेर में उस समय बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरा ऑटो ने पुल के किराने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार 9वीं क्लास की छात्रा फ्रूटी कुमारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 42 वर्षीय कामिनी देवी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई।
इस हादसे में 6 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। मृतका फ्रूटी कुमारी खगड़िया के अलोली की रहने वाले थी और एक दिन पहले ही अपनी मौसी के घर मुंगेर आई थी जबकि कामिनी देवी मुंगेर के हेरू दियारा की रहने वाली है।